3.500 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर, पुलिस जांच में जुटी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाडा शहर के प्रताप नगर पुलिस ने बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुये 3.500 ग्राम स्मैक बरामद कर नई नगरी पुर के नौशाद पुत्र अफजल अहमद पठान को गिरफ्तार किया है।
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने कि 18 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली की शहर से पुर की ओर आरटीओ रोड पर एक व्यक्ति टेंपो में बैठकर जा रहा है। उसके पास स्मैक है। सूचना पर थानाधिकारी गोदारा, थाने से रवाना होकर आरटीओ ऑफिस पुर रोड रामप्रसाद लढ्ढा प्रतिमा के पास पहुंचे और नाकाबंदी लगाई। वाहनों की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना के मुताबिक एक टेंपो आता नजर आया। यह टेंपो नाकाबंदी स्थल से 50-60 मीटर पहले रुका। उसमें से एक व्यक्ति उतरा और आरटीओ ऑफिस के साइड में खाली जगह में भागता नजर आया। उसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। पूछताछ में उसने खुद को नई नगरी, पुर निवासी नौशाद पठान बताया। उसके पहले लोवर की दाहिनी जेब में प्लास्टिक की छोटी थैली में मिली प्लास्टिक थैली में पाउडरनुुमा पदार्थ मिला। उसके बारे में नौशाद से पूछा तो उसने उक्त पाउडर स्मैक (हेरोइन) होना बताया।
उक्त पाउडर की जांच और वजन करवाया। यह पाउडर स्मैक था। इसका वजन 3.500 पाया गया। पुलिस ने उसे दबोचा। मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अग्रिम जांच शहर कोतवाल डीपी दाधीच को सौंपी गई।