गुरलां के नवनिर्वाचित सरपंच ने किया पदभार ग्रहण, गांव का विकास मेरी प्राथमिकता:- श्रवण गुर्जर
भीलवाडा,राजस्थान
गुरला:- गुरलां ग्राम पंचायत पर बुधवार को नव निर्वाचित सरपंच श्रवण गुर्जर ने उपसरपंच गोरीशंकर माली के साथ अपना पदभार ग्रहण किया । इससे पूर्व सरपंच गुर्जर ने ग्राम पंचायत में मंत्रोचार के साथ विधिवत हवन पूजन करवाकर पंचायत परिषर का शुद्धिकरण करवाया तद्पश्चात पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के पुत्र देवा लाल गुर्जर से आशिर्वाद लेकर उनका माल्यार्पण स्वीकार कर अपनी सीट संभाली । जबकि पद व गोपनीयता की शपथ यहां के ग्राम विकास अधिकारी भैरु लाल धोबी ने दिलाई और रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाकर कार्यभार संभलाया । इस अवसर पर भूतपूर्व सरपंच सुरेश बोहरा, कनिष्ठ लिपिक रामप्रसाद धोबी, पंचायत सहायक अंकित माथुर, किशन वर्मा, प्रीति त्रिपाठी, रेखा पारिक के साथ ही यहां के 9 वार्डो से जीतकर आये समस्त वार्डपंचगण और नानुराम जाट, कृष्णा देवी, राहुल सेन, शिव पारिक, कल्याण सिंह, छगन बुनकर, सरोज देवी, रामु देवी, गोपी देवी, केसी बेरवा, लेहरू लाल भील, रेखा देवी एवं समस्त ग्रामवासी मोजुद थे। पंचायत पर बुधवार को हुए शपथ ग्रहण समारौह में सभी लोगो ने मुँह पर मास्क के साथ ही कोरोना गाइडलाइन कि पालना सुनिश्चित की ।
- बद्रीलाल माली की रिपोर्ट