पंचायत चुनाव के लिए लायी जा रही 1325 कार्टन अवैध शराब जब्त, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए
भीलवाडा,राजस्थान
भीलवाडा - शहर के बाईपास पर सुबह आबकारी विभाग ने कार्रवाई की जिसमे 14 चक्का कंटेनर से 1325 कार्टन अवैध शराब जब्त की| कंटेनर में ले जाई जा रही इस हरियाणा निर्मित शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ बताई जा रही है इस घटना स्थल से चालक ट्रक छोड़कर फरार गया है। शराब से भरा कंटेनर अजमेर की तरफ से गुजरात की तरफ जा रहा था
आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा ने बताया की आबकारी आयुक्त जोगाराम के निर्देश पर NH -79 पर भीलवाड़ा बाईपास पर नाकेबंदी कर नागालैंड के कंटेनर को रुकवाया| कंटेनर चालक टीम को देखते ही फरार हो गया, कंटेनर की तलाशीके दौरान महंगे ब्रान्ड की हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गई, कंटेनर में 1325 शराब की पेटियां भरी हुई थी जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। यह शराब प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनावों के लिए लाई गयी थी।