हाइटेक कंपनी द्वारा किसान संगोष्ठी का किया गया आयोजन: हाईब्रिड बीज, उर्वरक सहित बीमारीयों से बचाव की दी जानकारी
गुरलाँ (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला क्षेत्र के-बरदोड़ में हाइटेक कंपनी द्वारा किसान संगोष्ठी का सफल आयोजन हुआ जिसमे सेंकडो किसानों ने भाग लिया हायटेक कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी सोम नाथ योगी ने किसानों को कम लागत में उच्च उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्रदान की एमडीओ दिलराज मीणा फसल में उर्वरक प्रबंधन व बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी गई ,हाइटेक कंपनी रिसर्च व डेवलपमेंट में भारत की अग्रणी बीज कंपनी है जिसके मक्का 5106 ,5402 व हाइब्रिड ज्वार 3206, 3201 बीज की बुवाई से किसानों को ज्यादा उत्पादन मिलता है ,व सभी बीमारियों के प्रति सहनशील होते है बरदोड़ गांव के प्रगतिशील किसानों ने कंपनी के उत्पादों की सराहना की ।शांतिलाल ओझा, तेजपाल सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह जगदीश जाट, भंवर लाल जाट आदि मौजूद रहे!!