विद्यार्थियों ने एकाग्रचितता का परिचय देकर जीते इनाम
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती ग्रामपंचायत बागोरिया की ढाणी स्तिथ धाबाली वाली ढाणी की आदर्श शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को सभी शिक्षकों की मौजूदगी में व समाजसेवी सोहनलाल वर्मा(पूर्व सरपंच बबाई) के आतिथ्य में यहां के विधार्थियो की बुद्धि को परखते हुए अलंकार से शोभित व विनोद भरा कार्यक्रम किया गया, जिसमे एक से आठवीं तक के बच्चो ने भाग लेकर अपनी होशियारी का बेबाक परिचय दिया। ज्ञान/कौशल परक आयोजित इस वाक्य पुनरावृति प्रतियोगिता में सात सवाल पूछे गए जिनको सही उच्चारण के साथ बोलते हुए स्कूल के पांच बच्चो ने बाजी मारी और इनाम पाने के हकदार बने।बाजी जितने वाले क्षितिज सैनी,राहुलसैनी,डिंपल सैनी,आदित्य और हिमांशु को मौके पर ही मोमेंटो देकर सम्मान दिया गया।
ज्ञानवर्धक इस अनूठी प्रतियोगीता के आयोजक डॉ.राजेंद्र कुमावत ने इनाम जितने वाले सभी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की ओर कहा इस प्रकार की प्रतियोगित छोटे बच्चो में रोचकता पैदा करती है और बुद्धि का विकास भी।बोलने से पहले इन जटिल वाक्यों पर फोकस कर दिमाग में बिठा लेवे तो कठिन से कठिन शब्द भी बोलने में सुगम बन जाता है।परीक्षा के दौरान भी अगर शांत स्वभाव व एकाग्र मन से प्रश्न हल करे तो हमे यह आदत ही सफलता की ओर ले जाती है लिहाजा हमे जटिलता से सुगमता की ओर आने का प्रयास नियमित करते रहना चाहिए,ऐसा करने से एकाग्रता आती है।इस से पूर्व डॉक्टर कुमावत ने बढ़ती उम्र के बच्चो को स्वस्थ रहने के उपाय बताए तथा दैनिक चर्या का नियमित पालन करने की सलाह दी।मौसमी बीमारियों से बचने के टिप्स बताए और शरद ऋतु में भरपूर हरी सब्जियां व फल फ्रूट खाने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया। इस दौरान संस्थान के निदेशक चौथमल सैनी,प्रधानाध्यपक गिरधारी लाल सैनी,गोपाल सैनी,प्रेमप्रकाश, आशा सैनी,विक्रम कुमावत,गुलाबचंद सैनी सहित संस्थान के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।