उद्धघाटन के बाद सामग्री के अभाव में दुजाना का नवनिर्मित वाचनालय बंद
दुजाना (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुजाना में राज्यसभा सांसद कोष से 15 लाख की लागत से बनाया गया भवन पिछले साल उद्धघाटन के बाद से सामग्री के अभाव के चलते बंद पड़ा है। ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधियों की उदानसीता के चलते पुस्तकालय एवं वाचनालय के लिए बना नवनिर्मित भवन लंबे समय से बंद होने से ग्राम वासियों को सुविधा भी नही मिल पा रही है। गुरुवार को पाली जिला प्रथम स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम के मनोनित सदस्य एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भोमाराम मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जिला कलेक्टर सहित विकास अधिकारी सुमेरपुर को पत्र भेजकर वाचनालय में सामग्री उपलब्ध करवाकर शीघ्र ही आमजन को राहत दिलाने की मांग की। पत्र भेजते हुए कहा की राज्यसभा सांसद कोष से निर्मित भवन अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में बनाया गया है। और सामग्री के अभाव और ग्राम पंचायत एवं प्रशासन की उदासीनता के चलते इस सुविधा का लाभ ग्राम वासियों को नही मिल रहा है। सरकार और प्रशासन से आग्रह है की शीघ्र ही सामग्री की व्यवस्था करें ताकि आमजन को लाभ मिल सके।