पटवारी की मिलीभगत से लगभग डेढ़ सौ बीघा जमीन पर अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया सरपंच को ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) मणकसास में पश्चिमी दिशा भैरुजी रोड के पास जोहड़ में पटवारी की मिली भगत से लगभग डेढ़ सौ बीघा जमीन पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बुधवार को आईटी केंद्र पर जाकर सरपंच गीता देवी वह ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि मणकसास के पश्चिमी साइड में भैरुजी रोड के पास जोहड़ में सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा पटवारी भगवान सहाय गुर्जर की सह के चलते डेढ़ सौ बीघा जमीन पर पत्थर, रूड़ी, जेसीबी से चारों तरफ खाई खुदाई कर कबाड़ी कारखाना बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए सरपंच व पटवारी को बार-बार अवगत करवा दिया। लेकिन अतिक्रमण को हटाया नहीं गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी भगवान सहाय गुर्जर शकत रह कर कार्रवाई करते तो इतनी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होता।
सरपंच ने बताया कि अतिक्रमण पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। इस जोहड़ में बरसाती पानी भी आता है। इस जगह पर खेत्रपाल देवी देवताओं का स्थान भी है इसका रास्ता चारों तरफ से बंद होने पर आना-जाना भी बंद हो गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पटवारी को मौके पर ले जाकर पूछा गया तो पटवारी ने कहा कि मुझे तो मालूम ही नहीं है कि यहां पर अतिक्रमण हो रहा है। ग्रामीणों ने जोहड़ की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग की है। ज्ञापन देने वाले उपसरपंच किशोरी लाल खटीक, शंकर सिंह शेखावत, रघुवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, शिवपाल सिंह, हेम्मत सिंह, मुकेश कुमार,पंच निर्मल कवर, सविता, अशोक कुमार सेन, अरविंद कुमार शर्मा, घासीराम, पिंटू सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल थे।