नीमकाथाना को जिला बनाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर छाई: पटाखे फोड़कर बाटी मिठाइयां
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) नीमकाथाना को जिला बनाने पर उदयपुरवाटी पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छाई। कई दिनों से नीमकाथाना में शामिल होने की मांग करते आ रहे ग्रामीणों को आखिरी ने जिला बनाने से निजात मिली है। ग्रामीणों नए जिलों की घोषणा होने के बाद मणकसास बस स्टैंड पर सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल गुर्जर व रोशन लाल वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने , बाघोली नदी बस स्टैंड पर सरपंच जतन किशोर सैनी के नेतृत्व में पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, किशन लाल सैनी, जेपी सैनी, जीएसएस अध्यक्ष मेघराज सैनी, राजू राम ,कैलाश स्वामणा, प्रभु राम भगत, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नीमकाथाना को जिला बनाने पर पटाखे फोड़ कर वो मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। इसी प्रकार सराय में सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा, जोधपुरा में सरपंच रोहिताश सैनी, पापड़ा में सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव पूर्व सरपंच मुक्ति लाल सैनी, पचलगी में पूर्व उप प्रधान मदन लाल भंवरिया, दीपपुरा में पूर्व सरपंच व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद सैनी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने जिला बनाने पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।