पावा में सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध अतिक्रमण: प्रशासन ने हटावाया
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) पावा ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल की जमीन किए गए अवैध अतिक्रमण को तहसीलदार प्रांजल कंवर सुमेरपुर एवं तखतगढ़ नायब तहसीलदार दशरथ सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण को हटाया गया । राठौड़ ने बताया कि पावा गांव में सरकारी स्कूल के लिए 5 बीघा जमीन अलाउट के कर रखीं इसमें कुछ हिस्से में विद्यालय बना हुआ है । जहां कुछ खाली जगह में लोगों द्वारा कब्जा कर रखा था। तहसीलदार प्रांजल कंवर सुमेरपुर ने बताया कि पावा गांव की सरकारी स्कूल पर कहीं लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से ग्राम पंचायत पावा द्वारा शिकायत करने पर शिकायत की जांच हड़ताल के बाद शुक्रवार को नायब तहसीलदार दशरथ सिंह राठौड़ एवं भू राजस्व निरीक्षक सहित पटवारी की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त कर दिया