वित्तीय साक्षरता पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन

May 9, 2023 - 07:24
 0
वित्तीय साक्षरता पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन

पाली,बरकत खां

वित्तीय साक्षरता पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ   भारत को 01 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी-20 के तत्वाधान में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य के सभी जिलों में सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन दिनांक 05 से 13 मई 2023 के दौरान किया जा रहा है। इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है। प्रश्नोत्तरी की शुरुआत ब्लॉक स्तर पर होगी, उसके बाद जिला स्तर, राज्य स्तर और जोनल स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा, अंत में राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रश्नोत्तरी का समापन होगा।

इसी क्रम में पाली जिले में दिनांक 08 मई 2023 को ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन पाली, रानी एवं रायपुर की सरकारी स्कूलों में किया गया। इस प्रश्नोत्तरी में जिले के सभी ब्लॉकों के इच्छुक सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी में रानी मे राउमावि रानी स्टेशन परीक्षा केंद्र से रानी ब्लॉक की रा.उ.मा. विध्यालय वरकाना, देसुरी ब्लॉक की रा.उ.मा. विध्यालय जाटों की डोरन सादडी, बाली ब्लॉक की रा.उ.मा. विध्यालय सेवाड़ी एवं सुमेरपुर ब्लॉक की रा.उ.मा. विध्यालय दुजाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, विजेता टीमें आगामी जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगी। प्रत्येक ब्लॉक के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम मे भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबन्धक श्री भवानी सिंह गुर्जर, शुमेल अहमद मनी वाइज़ वित्तीय साक्षरता सेन्टर मैनेजर मदन लाल, फील्ड कोऑर्डिनेटर जगदीश मीणा, स्कूल प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह उदावत एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................