निर्झर धाम आश्रम पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के ,साथ ही निर्झर धाम के "भजनों की कैसीट का हुआ विमोचन
लेखक डॉ मानसिंह भावरिया के सानिध्य में हुआ भजनों की कैसेट का विमोचन------प्यारो राणासर में निर्झर धाम , राणासर मैं पूजगो र श्री राम जी को निर्झर धाम............भजनों की कैसेट में शक्ति धाम की एक अनूठी मिसाल कायम की गई है........... मदन लाल भावरिया
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना राणासर - निर्झर धाम, में 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आगाज 8 मई सोमवार से शुरू हुआ जो 16 मई तक चलेगा l सोमवार को निर्झर धाम आश्रम पर ही भजनों की कैसेट का विमोचन कैसेट के लेखक डॉक्टर मानसिंह भावरिया ( वरिष्ठ वास्तुविद फेगशुई) के सानिध्य में किया गया l आश्रम पर "भजनों की कैसीट "का विमोचन : यज्ञ सेवा समिति एवं यज्ञ संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि झड़ायाँ नगर निवासी -डॉ. मानसिंह भावरिया ( वरिष्ठ वास्तुविद फेंगशुई )ने निर्झर धाम की महिमा के आधार पर " प्यारो राणासर में निर्झर धाम "व "राणासर में पुजगो र श्री राम जी को निर्झर धाम "भजनों की कैसीट तैयार की है l यज्ञ सेवा समिति के संयोजक मदन लाल भंवरिया ने बताया कि कैसेट में शक्ति धाम की एक अनूठी मिसाल कायम की गई है l जिसमें गायक कलाकार महेंद्र सिंह ढाका छापोली ने संतों की तपोस्थली निर्झर धाम की महिमा व धाम के आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का संगीतमय वर्णन कर निर्झर शक्ति धाम की एक अनूठी मिसाल कायम की है l भजनों को सुनकर आसपास के क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है lगायक- महेंद्र सिंह ढाका छापोली व लेखक -डॉ. मानसिंह भावरिया को आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है l इस दौरान यज्ञ सेवा समिति के आयोजक कर्ता राजकुमार जाखड़ . अध्यक्ष बंशीधर जाखड़, राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया ,दलेलपुरा के कैप्टन रामनिवास ताखर, कैप्टन शीशराम बगड़िया, पूर्व सरपंच श्री लाल यादव , नथमल शर्मा , सहित कई लोग मौजूद रहे l