निर्झरा धाम आश्रम पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शानदार आगाज
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना झुंझुनू जिले की सीमा पर स्थित सराय गांव से एक डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर निर्झरा धाम आश्रम पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शानदार आगाज सोमवार से शुरू हुआ l यज्ञ आरंभ से पहले सराय बालाजी मंदिर से हजारों महिलाओं की मौजूदगी में एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई l
कलश यात्रा में महिलाएं डीजे की धुन पर भजनों के साथ नाचती गाती निर्झरा धाम आश्रम पहुंची l कलश यात्रा का रास्तों में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया एवं आम रास्तों पर जलपान की भी अच्छी खासी व्यवस्था की गई थी l कलश यात्रा में आसपास के गांव से आकर महिलाओं ने अच्छी खासी संख्या में भाग लिया l सोमवार से शुरू हुआ 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का समापन 16 मई को होगा
यज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ सेवा समिति के सदस्य दिन-रात अच्छी खासी मेहनत कर रहे हैं l इस दौरान यज्ञ सेवा समिति के आयोजक कर्ता राजकुमार जाखड़ ,अध्यक्ष बंशीधर जाखड़ ,यज्ञ सेवा समिति के संयोजक राष्ट्र सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया, कैप्टन रामनिवास ताखर, नीमकाथाना से नाथूलाल शर्मा सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र कुड़ी नापावाली , सरजीत बिजारणिया ,डॉ मानसिंह भावरिया , जयचंद् रोहलाण, नीमकाथाना से मनीष चौधरी ,किशन सिंह तंवर, शिव राम जाखड़ , पूर्व सरपंच श्री लाल यादव, परमानंद चौधरी , वीरेंद्र कुड़ी नापावाली , डॉ रामावतार गजराज, महेंद्र तेतरवाल, सहित कई लोग मौजूद थे l