रैवासा सैनी समाज की बेटी को पढ़ाई के लिए दी 70 हजार रुपए आर्थिक सहायता : खून से बढ़कर इंसानियत के रिश्ते निभाते युवा
सीकर(सुमेर सिंह राव)
रैवासा ग्राम की सैनी समाज की एक होनहार बालिका को पढ़ाई में जब आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा तो सीकर सैनी समाज के संघठन सैनी जाग्रति संस्थान के समाजसेवी युवा आगे आए औऱ मात्र 2 दिन में सैनी समाज के जनप्रतिनिधियों, व्यवसाइयों व समाजसेवी लोगो से 70 हजार रुपए इकट्ठे कर दिए।
गौरतलब है कि रैवासा सरपंच ने बताया कि ग्राम की एक बालिका को काफी सालों से मैं पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दे रहा था औऱ उसी का सुखद परिणाम है कि वह बालिका गुजरात की एक आईआईटी गांधीनगर की विश्वविख्यात कॉलेज में सलेक्ट हो गई है। अब इसकी आगे की पढ़ाई के लिए उसे और भी आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ी तो हर्ष के समाजसेवी,रक्तदानी युवा मुकेश कुमार सैनी ने भी आर्थिक सहायता करवाने के लिए कहा और मात्र2 दिन में ही युवा ने 70 हजार रुपये इक्कठे कर आज मेरे कार्यालय पर परिजनों को सौंपा।
मुकेश कुमार सैनी हर्ष ने बताया कि बालिका में इतनी प्रतिभा हैं कि उसने बिना किसी कोचिंग सेंटर पर गए ही गवर्नमेंट कॉलेज आईआईटी में सलेक्ट हुई है। इसलिए ऐसी समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना समाज की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं जो समाजसेवी साथी निभा रहे हैं।
बालिका के परिजनों को राशि भेंट करते समय जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश सैनी,कांग्रेस नेता व पार्षद सुरेश सैनी,सैनी जागृति संस्था के अध्यक्ष विष्णु सिंगोदिया, पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद सिंगोदिया,भाजपा जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गोविंद सुईवाल, सुनील कुमार फौजी हर्ष, सुनील पत्रकार हर्ष ,राहुल समर्थपुरा, कालू राम हर्ष ठेकेदार, मुकेश चुनवाल, राम लखन जी कावट सहित सैनी समाज के समाजसेवी बन्धु उपस्थित रहे।