नौरंगपुरा के बूढ वाले बालाजी मेले की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
बाघोली (राकेश सैनी)
नौरंगपुरा में सोमवार को बुढ वाले बालाजी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने की। 18 मई को भरने वाले बालाजी मेले में 17 मई रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या होगी। 18 मई सुबह महा आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। दिन में मेला भरेगा। साय 4:00 से मेला कमेटी की ओर से 51रु से लेकर 11000 रू तक की कुश्तीया करवाई जाएगी। रात्रि में 10 बजे से बाहरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। मेले की तैयारी को लेकर बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग टोली बनाकर जिम्मेदारियां सौंप दी है।
बैठक में पुजारी जगन्नाथ, रामवतार, प्रहलाद सिंह, रोहिताश कुमावत, रामकुमार, ग्यारसी लाल, मेगा राम, हंसराज, मदनलाल, शीशराम, पंकज, कृष्ण जांगिड़ ,रूडमल, शीशराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।