राजस्थानी फ़िल्म गोभक्त धन्ना जाट के शॉ की आमदनी होगी गायों की सेवा में समर्पित
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) श्रीश्याम सरकार एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समिति के तत्वावधान में राजस्थानी फिल्म गोभक्त धन्ना जाट का विशेष शो गोवंश की सहायतार्थ काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह,ठाणे में किया गया। मुख्य अतिथि श्वेता शालिनी, फ़िल्म निर्माता हरिप्रकाश नहेरिया व फ़िल्म अभिनेता सन्नी अग्रवाल थे।इस दौरान मुख्य अतिथि शालिनी ने फिल्म धन्ना जाट की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में आज ऐसी फिल्मों की जरूरत है जो युवा पीढ़ी को गौ सेवा के लिए प्रेरित करें।इस समय राजस्थान में गौवंश लम्पी स्किन डिजीज जैसी बीमारी से जूझ रहा है तथा गोधन को बचाने के लिए प्रदेश में मारवाड़ी समाज आगे आया है।मशहूर समाज सेविका एवं वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट डॉ. सुमन अग्रवाल ने बताया कि इस फ़िल्म को देखने हजारों की संख्या में शरीक होकर दर्शकों ने गौवंशो के प्रति सरक्षण के लिए जागृत होने का प्रमाण दिया। सुमन अग्रवाल ने सभी गोभक्तों व फ़िल्म अभिनेता सन्नी अग्रवाल की तारीफ की।इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि इस फ़िल्म से जो भी आमदनी आएगी वह गौमाता को समर्पित किया जाएगा। जिन्होंने भी फ़िल्म धन्ना जाट देखी उन्होंने सन्नी के अभिनय की प्रशंसा की।इनका मानना है कि अग्रवाल ने समाज को धार्मिक व सामाजिक फिल्में देकर युवा पीढ़ी को अपनी भाषा व संस्कारों को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। फिल्म निर्माता हरि प्रकाश नहेरिया का स्वागत संस्था के संयोजक सुशील गाड़िया,पवन शर्मा व पूरी टीम ने किया। फिल्म अभिनेता सन्नी अग्रवाल ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि हीरो वह होता है जो देश और समाज के काम आए। इन्होंने राजस्थानी समाज से अपील की है कि जो भी भामाशाह व समाज सेवी इस फ़िल्म का शॉ करवाना चाहते है तो इनसे सम्पर्क कर सकते हैं।