ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का निरीक्षण करने पहूँचे प्रधान और विकास अधिकारी
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का इन दिनों ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है जिसमें रामगढ़ उपखंड के ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता बगड़ तिराया पार्क आयोजित कराई जा रही है जिसमें सोमवार को पहले ही दिन दूसरी पारी में चल रहे मैचों के दौरान खालसा नगर और नंगला बंजीर का के खिलाड़ियों में कब्बडी मैच के दौरान झगडा हो गया था जिसमें खालसा नगर के करीब आधा दर्जन खिलाडियों को चोटें लगी थी। झगडे की सूचना के बाद तहसीलदार ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे।
आज चल रही प्रतियोगिताओं का निरिक्षण करने प्रधान नसरु खान और विकास अधिकारी रायदयाल बगड़ तिराया पंहुचे और वंहा खेलने वाले खिलाडियों से बात कर उनसे रहने खाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और किसी के द्वारा किसी प्रकार का भेदभाव तो वो किया जा रहा इस बारे में जानकारी ली। खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिचवाई।
आज हुए महिला कब्बडी के मैचों मुबारिकपुर और नौगावां की टीमों से मुबारिकपुर की टीम ने विजय प्राप्त की इसी प्रकार शुटिंग बाल पुरुष में अलावडा को हरा नौगांवां की टीम जीती है। और महिला हाकी में टीकरी की टीम विजेता रही,, महिला क्रिकेट में डायरी ने चौमा की टीमों को हराप्रथम स्थान प्राप्त किया । इस दौरान मैच रेफरी, फजरू खान, सीबीईओ रमेश चंद गांधी, सरपंच अजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य बबली पंडित सहित अनेक गणमान्य लोग और रहे।