पंचायत समिति सभागार में हुआ साधारण सभा का आयोजन: बिजली पानी सहित लम्पी वायरस से जुड़े मुद्दे छाए रहे
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित पंचायत समिति के सभागार में साधारण सभा का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र में व्याप्त अनेकों समस्याओं पर चर्चा की गई एटा की मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक साफिया खान रहे जिसमें पंचायत समिति के अंतर्गत अनेकों सदस्य सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि सहित ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान नसरू खान द्वारा की गई। सोमवार को आयोजित हुई इस बैठक में गायों पर मंडरा रहे लंबी वायरस जैसे भयानक वायरस पर चर्चा की गई जिसमें पशुपालन विभाग द्वारा अपने आंकड़े पेश किए गए। जिसके बाद प्रधान नसरू खान द्वारा पशुपालन विभाग के अधिकारियों वह कर्मचारियों को लंबी वायरस गाय को बचाने के लिए हर संभव उपाय करने के आदेश दिए। पशुपालन विभाग के डॉक्टर अशोक मिश्रा का कहना है कि इस समय गायों के लिए लंबी वायरस कोरोना की तरह भयानक साबित हो रहा है रामगढ़ ब्लॉक में वायरस के चलते पहली गाय 23/8/ 2022 को पंचतत्व में विलीन हुई। जबकि वर्तमान में यह आंकड़ा 20 पार कर चुका है, इस के प्रकोप को रोकने के लिए देसी दवाई होम्योपैथिक अंग्रेजी दवाई आमजन को जागरूक छिड़काव आदि कार्य नित्य नियम रूप से रोजाना किए जा रहे हैं।बैठक में जलदाय विभाग अनिल वर्मा,बिजली विभाग से हेमंत कुमार, तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित राठौर , अंबिका पटेल, प्रेम शर्मा आदि ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।पंचायत समिति सदस्य बबली पंडित चर्चा में छाए रहे। जिन्होंने बिजली पानी के अलावा ग्राम बगड़राजपूत के समीप स्थित सीवरेज प्लांट में अलवर शहर से आ रहे अमृत पशुओं व मृत लम्पी वायरस पीड़ित गायों से आसपास के इलाके में फैल रही गंदगी व वायरस के डर का मुद्दा उठाया।इस दौरान प्रधान नसरू खान ,उप प्रधान अतर सैनी, पंचायत समिति सदस्य सुनील घड़ाई, कुलदीप मीना ,त्यागी बाबा आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।