विद्यालय के छात्र-छात्राओं का जुलूस निकालकर कस्बे के लोगों ने जगह जगह किया सम्मान
रामगढ़ अलवर
संस्कार वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ के द्वारा कक्षा 5, 8 ,10, 12 बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया व रामगढ़ कस्बे में छात्र-छात्राओं का विद्यालय द्वारा भव्य जुलूस का आयोजन किया गया सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन पति बलिराम सैनी ने फीता काटकर जुलूस का शुभारंभ किया शिक्षाविद अजीत जैन डॉ आशा शर्मा व समाजसेवी ईश भारद्वाज ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया व बच्चों को माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया मंच का मुख्य आकर्षण राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ओम प्रकाश गालव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अंग्रेजी माध्यम में छात्र अर्जुन भारद्वाज द्वारा कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ रामगढ़ ब्लॉक में प्रथम स्थान कक्षा 12वीं कला वर्ग छात्रा सिमरन ने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रामगढ़ ब्लॉक में प्रथम स्थान व 10th बोर्ड परीक्षा में छात्रा जिया गर्ग 94.33 अंकों के साथ रामगढ़ ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।
दीपक सैनी 91.60 प्रतिशत खुशी जैन 93% इशिका गालव 92.83% सांची मनचंदा 92. 50 प्रतिशत गर्वित खंडेलवाल 92.17% भूमिका ऑड 90. 84% हिमांशु चौधरी 90.50% दीया कपूर 90.17% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया कक्षा 10 में विद्यालय के 9 बच्चों द्वारा गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए
कक्षा 8 में 22 बच्चों के द्वारा व कक्षा 5वी बोर्ड में 25 बच्चों द्वारा A ग्रेड प्राप्त कर पूरे रामगढ़ ब्लॉक में सर्वाधिक A ग्रेड प्राप्त करने का विद्यालय को गौरव दिलवाया ।
जुलूस का आरंभ विद्यालय परिसर से आरंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए नगर पालिका भवन पर समापन किया गया जहां पर नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती शकुंतला सैनी द्वारा प्रतिभावान बच्चों को फूल माला व ₹500 नगद पारितोषिक देकर बच्चों को सम्मानित किया गया ।
रामगढ़ ब्लॉक के एसीबीओ विश्राम गोस्वामी द्वारा बच्चों का माला पहना कर सम्मान किया गया ।
जुलूस का कस्बे वासियों द्वारा जगह जगह पर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया विद्यालय चेयरमैन मुरारी दहिया व प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता दहिया द्वारा सभी अभिभावकों व अतिथियों व कस्बे वासियों का आभार व्यक्त किया गया।