डीजल ड्रमों से भरी जीप की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल, अलवर रैफर
महिला का हुआ पैर फैक्चर, मदद के बहाने घायलों को अस्पताल के समीप सड़क पर छोड़ भागा चालक
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ नौगावा मार्ग स्थित निवाली गेट के समीप एक लोडिंग जीप की टक्कर से बाइक पर सवार मां बेटा सहित मासूम पोता भी घायल हो गया l घटना के बाद मौके पर एकत्रित भीड़ से बचने के लिए चालक ने घायल को अस्पताल पहुंचाने का वादा कर अपने वाहन में लेकर मौके से चल भी दिया l लेकिन अज्ञात चालक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने की वजह रामगढ़ सीएचसी के समीप सड़क पर उतार कर मौके से वाहन सहित फरार हो गया l दिन के लगभग 11 बजे घायलों को सड़क किनारे उतार चालक को तेजी से वाहन दौड़ते देख फल विक्रेता ने लोडिंग वाहन के नंबर नोट कर लिए l
दुर्घटना में फूल बाई पत्नी मुंशीराम राजपूत उम्र 65 निवासी चिड़वाई का एक पैर फैक्चर हो गया l जबकि बाइक चला रहे उसके पुत्र राजेश उम्र 32 के कई दांत टूटने के साथ और भी चोट आई है l वही दादी की गोद में बाइक पर बैठे राजेश के मासूम पुत्र व फूलबाई का पोता मयंक उम्र 3 साल भी घायल हो गया l मयंक के सिर में चोट आई है l
- राहगीरों ने कराया भर्ती:
पव्यस्त सड़क पर गाड़ी से उतार घायलों को दर्द से कराहते हुए रोते देख समीप दुकानदारों व राहगीरों ने घायल को संभाल सीएचसी पहुंचाया l तीनों का प्राथमिक उपचार के साथ घायल महिला फूलबाई को अलवर रेफर कर दिया l
- डीजल ड्रमो से भरा था वाहन :
प्रत्यक्षदर्शियों एवं घायल राजेश ने बताया कि लोडिंग जीप नौगांवा की तरफ से तेजी से आ रही थी जिसमें डीजल से भरे हुए कई ड्रम रखे थे जबकि वह अपनी मां व पुत्र को बांधोली गांव ले जा रहा था l इसी बीच निवाली गेट के पास जीप चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी l जिसमें वह तीनों घायल हो गए पुलिस ने तीनों घायलों का मेडिकल कराया जबकि उपचार को प्राथमिकता देते हुए घायल राजेश ने अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है वहीं थाना पुलिस वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक एवं चालक की तलाश कर रही है