उपखंड मुख्यालय रैणी पर एन.एम.ओ.पी.एस. ने किया पेंशन संवैधानिक मार्च
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर 16 अप्रैल 2023 को NMOPS के बैनर तले आक्रोश रैली का आयोजन किया गया जिसमे केंद्र सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों की OPS बहाली को जोर -शोर से उठाया गया और राज्य सरकार के कर्मचारियों के 41 हजार करोड़ रुपए की राशि का केंद्र सरकार से जल्द से जल्द लौटाने का आग्रह किया गया और चेतावनी भी दी है कि यदि केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश स्तर पर व्यापक स्तर पर किया जाएगा तथा आगामी कार्ययोजना के तहत जिला स्तर पर सभी 25 सांसदो को ज्ञापन दिया जायेगा।
एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष मुकेश इटोली ने मिडिया को बताया कि राज्य सरकार ने पेंशन बहाल कर के बड़ा ही पुण्य का कार्य किया है। मुकेश इटोली ने राज्य सरकार से जीपीएफ लेजर नंबर जल्दी जारी करने का निवेदन किया।
इस कार्यक्रम में संयुक्त कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीना , पंचायती राज्य कर्मचारी संघ की अध्यक्ष मंतोष मीना , सभाध्यक्ष हरिमोहन मीना , संगठन के महामंत्री जयप्रकाश शर्मा , संगठन मंत्री प्रह्लाद कोहली , एनएमओपीएस के ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मीना , प्रधानाचार्य सुकेश मीना , जगदीश करणपुरा , शिक्षक मुकेश महावर ,रामकेदार मीना, राकेश , हुकुम चंद ,महेश चंद,दिनेश टाटू व अन्य विभागों के अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया।
मिडिया को यह सारी जानकारी एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष मुकेश ईटोली के द्वारा व एस एस डाटाराम के द्वारा दी गई है।