कारोर्ई कस्बे के बस स्टैंड पर लगे भगवा झंडे को जलाने के मामले में हिंदू समुदाय में माहौल गरमाया
गुरला (बद्री लाल माली)
गुरला:-कारोर्ई पुलिस के अनुसार कारोई निवासी दयाशंकर पिता ख्याली लाल भांड ने थाने में रिपोर्ट दी कि, कस्बे में हनुमान महोत्सव के उपलक्ष में ग्राम में भगवा झंडे व फरिया लगाई गई, जो अभी तक लगी हुई है, शुक्रवार रात्रि को बस स्टैंड पर होते हुए अपने साथियों सांवरलाल ,नारायणलाल के साथ घर जा रहे थे उस समय बस स्टैंड पर लगे भगवा झंडे को जाति विशेष के लोग जला रहे थे, हमने मना किया तो हमारे से झगड़ा करने पर उतारू हो गए वह धमकी देने लग गए
इन लोगों ने जानबूझकर हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नियत से झंडे को जलाया भांड की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर, गोरधन लाल खटीक पहुंचे
पुलिस ने थाने में दर्ज रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जांच में सामने आया कि घर के बाहर लगे झंडे व फरिया नीचे गिर गई थी ,जिन्हें घर के कचरे में डाल दिया, घर के बाहर जल रही आग में कचरा ले जाकर डाल दिया, मामले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया
इधर पूरे गांव में बस स्टैंड ,मुख्य बाजार ,पहुना चौराहा व मस्जिद के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया कि माहौल खराब ना हो ।