अलवर में बालिका होस्टल को लेकर आयोजित हुई मीना समाज की बैठक
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना ,
16 अप्रैल रविवार को मीना धर्मशाला नयाबास अलवर में मीना बालिका हॉस्टल को लेकर मीना समाज की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर के अध्यक्ष रामकिशन आदुका ने की तथा विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्रालय निदेशक एम एल मीना रहे।
रामकिशन आदुका ने बालिका हॉस्टल की प्रगति प्रतिवेदन सबके सामने रखा और उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिखित निर्देशों के बावजूद भी यूआईटी अलवर से बालिका हॉस्टल को ज़मीन आवंटित नहीं हुई है।
विशिष्ट अतिथि एम एल मीना ने समाज की फाइल को लंबे समय तक लंबित रहने पर चिंता जाहिर की। बैठक में सर्वसम्मति से मीना बालिका छात्रावास संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसका संयोजक बोदन लाल मीना को बनाया गया।
इस मौके पर प्रोफेसर हरिसिंह मीना, डॉ जगदीश मीना, डॉ भरत मीना, प्रोफेसर भागीरथ मीना, रामकिशन मीना महासचिव सेवा संस्थान, कंवर पाल व्याख्याता, विक्रम सिंह सचिव अंबेडकर नगर, लल्लू राम, रामसिंह सौगन, रामजीलाल, कृष्ण कुमार, रामलाल, जयनारायण और बड़ी संख्या में मीना समाज के लोग उपस्थित रहे।