रैणी कस्बे मे भगवान परशुराम जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर कस्बे में रविवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव समारोह बडी ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमे बैंड बाजे के साथ भगवान परशुराम की शौभा यात्रा (झांकी) निकाली गयी।
समारोह में आसपास गांवो के ब्राह्मण समाज के लोग पारंपरिक गणवेश में झांकी मे आए।
रविवार को कस्बे की ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम का जन्मोसव समारोह मनाया गया। जिसमे समाज के बुजुर्ग , युवा व बच्चों ने भगवान परशुराम जी की विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान परशुराम , शिव परिवार व रामदरबार की झांकी सजा कर कस्बे के प्रभुख मार्गो से होते हुए शौभा यात्रा निकाली गयी जिसका जगह जगह जलपान करा कर व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत-सत्कार किया ।
शौभा यात्रा के अन्तिम चरण मे पुन: ब्राह्मण धर्मशाला मे पंहुचे जहा पर प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान पूरण मास्टर , रमेश राजगढिया , मनोहर चौबे , शंकर हमाल , हरिप्रसाद पटवारी , राधेश्याम सैदावत , धर्मचन्द वैध , राजा पंचोली , नेमी शर्मा , दिनेश तिवाडी , प्रकाश बोहरा , नरेन्द्र शर्मा , प्रकाश कृपाका , पंडित जगदीश मिश्रा , मुरारी मिश्रा , लक्ष्मण पटेल , देवेन्द्र सैदावत , सत्येन्द्र सैदावत, अनिल धमरेडिया , राहुल , मनोज , भोली , सोनू , सतीश , बड्डन , संतोष , दिलीप , शिवशंकर , शिम्भू , रिंकू , दीपक , युवा ब्राह्मण समाज रैणी अघ्यक्ष अनिल शर्मा , राजस्थान ब्राह्मण महासभा के ब्लाक अध्यक्ष मुकेश चन्द शर्मा सहित कस्बे व आस पास के गांवो के ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अनिल शर्मा के द्वारा दी गई है।