रैणी उपखण्ड क्षेत्र मे कीलपुरखेड़ा पंचायत से शुरू हुआ महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम

Apr 24, 2023 - 22:14
 0
रैणी उपखण्ड क्षेत्र मे कीलपुरखेड़ा पंचायत से शुरू हुआ महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र मे सोमवार 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम शिविर कीलपुरखेड़ा पंचायत मुख्यालय से आरम्भ हुए।
इस कैंप के प्रभारी के रूप मे तो राज्य सरकार के निर्देशानुसार सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को ही माना गया है लेकिन पता नही क्या कारण था इस कैंप मे रैणी उपखण्ड अधिकारी रिया डाबी दिखाई नही दी।
इस कैम्प मे आमजन को चिरन्जीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा पेन्शन धारको का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं बिजली विभाग की सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया और मनरेगा सम्बन्धित तथा दुधारू गौवंश का बीमा सम्बन्धित एवं गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के लिए उज्जवला योजनान्तर्गत और बीपीएल कार्ड धारको का रजिस्ट्रेशन किया गया और  कृषि बिजली बिल मे छुट के लिए रजिस्ट्रेशन सहित 10 योजनाओ का रजिस्ट्रेशन किया गया जो सभी 10 योजनाओ का लाभ रजिस्ट्रेशन के बाद ले सकेंगे।

 
इस दौरान कैंप मे पंचायत राज विभाग के रैणी बीडीओ कालूराम मीना सहित एडिशनल बीडीओ व सहायक बीडीओ व पीईओ शामिल रहे तथा ग्राम विकास अधिकारियो व सरपंचो के द्वारा कैंप का बहिष्कार किया।
इसी तरह से राजस्व विभाग टीम के रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर व नायब तहसीलदार रामखिलाडी मीना सहित कानून गो , पटवारी मौजूद रहे एवं स्वास्थ्य विभाग  , बिजली विभाग, जलदाय विभाग और पीडब्लूडी विभाग व रोडवेज और महिला अधिकारिता विभाग व महिला बाल विकास विभाग तथा श्रम विभाग और आयोजना विभाग  , शिक्षा विभाग  , कृषि विभाग  , सहकारिता विभाग सहित 22 विभागो के सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना के द्वारा कैंप मे आमजन को सम्बोधित कर गहलोत सरकार की उपल्ब्धियो को भी बताया और रैणी प्रधान मीरा मांगेलाल मीना भी मौजूद रही इन्होने विधायक के साथ साथ लाभार्थियो को रजिस्ट्रेशन कार्ड भी वितरित किए। 
इसके बाद स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना व स्थानीय प्रधान मीरा मांगेलाल मीना के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया और दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कैंप का बहिष्कार किया गया। 
इस दौरान रैणी बीडीओ कालूराम मीना व रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर और स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना के द्वारा आमजन को बताया गया है कि इस कैम्प के अलावा स्थाई कैम्प भी लगवाये जा रहे है जो रोज प्रतिदिन 30 जून तक रैणी पंचायत समिति मुख्यालय और रैणी उपखण्ड कार्यालय पर व रैणी तहसीलदार कार्यालय पर और रैणी माचाड़ी , गढीसवाईराम और पिनान अस्पताल पर जाकर भी आमजन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है और पूरी 10 योजनाओ का फायदा ले सकता है क्योंकि गर्मियो के दिन होने के कारण ये 6---7 जगह पर जाकर कोई भी आमजन जाकर बिना कोई परेशानी के जनाधार कार्ड व आधार कार्ड ले जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है जो 30 जून तक महंगाई राहत कैंप का काम करते रहेंगे।
इस कैम्प के दौरान शान्ति व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए रैणी एसएचओ ओमप्रकाश मीना अपनी टीम के साथ तैनात रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................