भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना कर किया जनाक्रोश रथ का शुभारंभ
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को जनाक्रोश यात्रा का शुभारंभ कस्बा स्थित बंद वाले हनुमान मंदिर से किया गया। रविवार को रथयात्रा कठूमर से तुसारी,हुल्याना, टीकरी,बरांडा, होते हुए सौंख पहुंची। और रात्रि विश्राम मसारी हुआ। कठूमर मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि इससे पूर्व आयोजित हुई सभा में मुख्य वक्ता ओपी यादव प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा रहे। पूर्व विधायक रमेश खींची, पूर्व विधायक मंगल राम कोली, पूर्व मंडी चेयरमैन सतीश चौधरी, पूर्व प्रधान संजय खींची, जिला पार्षद आजाद सिंह नरूका ,भाजपा युवा नेता राजेश जाटव ,सरपंच शेर सिंह मीणा , वरिष्ठ भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, सतेन्द्र सिंह, ओमवीर चौधरी, हरि सिंह वकील ,विजयपाल चौधरी, आदि ने राज सरकार की नीतियों के विरुद्ध हमला बोला। प्रभारी ओ पी यादव ने कहा कि जन आक्रोश रैली रथयात्रा 200 विधानसभा में चलेगी जो 10 दिन तक समूचे राजस्थान में यात्रा समाप्त हो जाएगी आगामी 15 दिसंबर को खेड़ली मंडी में बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा समापन के मौके पर सभी भाजपा एकजुट रहकर बैठक को सफल बनाएं। इस मौके पर नरेंद्र शर्मा,भीम सिंह, शिवचरण अवस्थी, नरेन्द्र सिंह, पंकज कटारा, दिगम्बर सिंह, सतीश पाराशर, गुड्डू मसारी, जगदीश नाटौज, बंटू बड़का, धर्मेन्द्र लवानिया, टिवंकल खंडेलवाल, रणवीर सिंह, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।