Alwar: रात के अंधेरे में यूआईटी ने तोड़ा प्राचीन मंदिर: लोगों में भारी रोष व्याप्त, जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
अलवर तिलक मार्केट स्थित चग्गी खाना में बने एक प्राचीन मंदिर को रात के अंधेरे में नगर विकास न्यास द्वारा तोड़ने के बाद इलाके के लोग नगर विकास न्यास पहुंचे और प्रदर्शन किया और नगर विकास न्यास गेट के बहार धरने पर बैठ गए इथर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं नगर विकास न्यास अधिकारी और कर्मचारी पुलिस की सहायता से जेसीबी लेकर पहुंचे और उसे मंदिर को रात के अंधेरे में गिरा दिया गया जिससे इसका विरोध नहीं हो लेकिन इसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया और इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और जिला प्रशासन को दी गई विश्व हिंदू परिषद के प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि भाजपा का राज आने के बाद हमने सोचा था स्वराज आ गया लेकिन बग्गी खाने में 70 साल पुराना मंदिर को तोड़ दिया गया। यह मंदिर नगर विकास न्यास द्वारा जेसीबी की सहायता से रात के अंधेरे में तोड़ा गया है और बस्ती वालों को धमकाया गया है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी रोष व्याप्त है उन्होंने इस मामले में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराकर मूर्ति लगवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक मंदिर यहां नहीं बनेगा तब तक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल आंदोलन करेंगे। इधर इस मामले को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गंभीरता से लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं