ब्रज यूनिवर्सिटी की फीस में 3 गुना बढ़ोतरी: विरोध में छात्र नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी
डीग जिले के कुम्हेर इलाके स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में 3 गुना तक बढ़ी परीक्षा फीस को लेकर छात्रों का लगातार विरोध जारी है। शनिवार को छात्र नेता राहुल उवार ने चेतावनी दी कि परीक्षा फीस कम नहीं की गई तो वे आगामी दिनों में आत्मदाह करेंगे। दूसरी तरफ कुछ स्टूडेंट महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के बाहर जमे हुए हैं और लगातार यूनिवर्सिटी के वीसी का विरोध कर रहे हैं। छात्र नेता राहुल उवार ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम की पिछले साल फीस 2620 रुपए थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 6770 रुपए कर दिया गया है। तीन गुना फीस बढ़ने के कारण छात्रों पर भार पड़ा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी से जितने भी अटैच कॉलेज हैं उनकी फीस में भी काफी बढ़ोतरी की गई है। अब बढ़ी हुई फीस से छात्र परेशान हैं। ऐसे में विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों का खून चूसने का काम किया जा रहा है। अगर छात्रों पर इतना पैसा होता तो, वह प्राइवेट कॉलेज में पड़ लेते। छात्र नेता राहुल उवार ने बताया कि वह छात्रों के समस्या को प्रमुखता से उठाते रहते हैं। अब जब वीसी द्वारा परीक्षा फीस बढ़ा दी गई है तो, वह उसका लगातार विरोध कर रहे हैं। कई बार उन्होंने राज्यपाल को लेटर लिखा, कुछ दिनों पहले उन्होंने खून से राज्यपाल को लेटर लिखा, लेकिन राज्यपाल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। ऐसे अब राहूल उवार ने चेतावनी दी है कि जब प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा तो वह आगामी दिनों में आत्मदाह करेंगे।