बिजली-पानी की समस्या को लेकर महिला पुरूष संम्भागीय आयुक्त की जनसुनवाई मिले
गोपालगढ़ कस्बे के आमजन में बिजली व जलदाय विभाग के रवैये से भारी आक्रष दिखा
पहाड़ी (डीग)गोपालगढ़ कस्बे के सेक डों लोग गुरूवार को पंचायत समिति सभागार में पहाड़ी सम्भागीय आयुक्त की चल रही जनसुनवाई मेें पीने के पानी व बिजली विभाग की शिकायत लेकर नारे लगाते हुए पहुचे। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल जाट ने आमजन की समस्याऔ सुनकर मौके पर निस्तारण के लिए अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए है।
कस्बा गोपालगढ़ के लोग बिजली विभाग व पीने के पानी के लिए पाइप लाइन डालने के लिए सडक़ को खोद कर पटक दिया। ना पानी मिला ने सडक़ बनी।इस परेशानी से निजात पाने के लिए केई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से मुलाकत कर समस्या समाधान की मांग की गई। विभागो कीओर से संंन्तुष्ठ पूर्वक जबाव व सामधान नही होने पर गुरूवार को भाजपा युवा मोर्चा के विपुल शर्मा के नेतृत्व सैकडो महिला, युवक,वृद्व हाथो मे पीने का पानी दो लिखे स्लोगनो की तख्तीलेकर नारे लगाूते पंचायत समिति परिसर मे पहुचे।जन सुनवाई कर रहे सम्भांगीय आयुक्त सांवरमल जाट,उपखण्डाधिकारी सुनीता यादव ,तहसीलदार अनीलकुमार जनसुनवाई मे सेमुख्य दरवाजे पर आकर आन्दोलन कारियो से मुलाकत कर उनकी समस्याओ को सुना।विपुल शर्मा नेजलदाय विभागी समस्या से अवगत कराते हुए कहा की पानी दिलाने के लिए सडक़ को खेाद कर पाइप लाइन डालदी गई है। जिसमे ना तो पानी आया ना ही टूटी सडक़ की मरम्मत कराई है। जिसमे आमजन गिरकर चोटिल हो रहा है।आयुक्त ने जलदाय विभाग के एक्सईएन को बुलाकर समस्या समाधान के निर्देश दिए।वही बिजली विभाग से लम्बे समय से फीडर अलग करने की शिकायत चल रही हेैआश्वासन के बाद आज तक समाधान नही होने पर अच्छी खासी नाराजगी दिखाई दी।अधिकारीयो ने समस्या समाधान का १५ दिन का समय मांगा ग्रामीणो ने २० दिन का समय देने का अश्वासन दिया है। समाधान नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।