मंडी परिसर सीकरी मे प्रारम्भ हुआ एफसीआई का गेहूं खरीद केंद्र
सीकरी :- सीकरी कस्बे मे मंडी परिसर मे गेहूँ खरीद का कार्य दिनांक 10 मार्च 2024 से प्रारभ हो चूका हैl खरीद केंद्र सीकरी क़े गुणवता निरीक्षक मनीष यादव ने बताया कि खरीद हेतु किसान को जन आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा l किसान पंजीयन हेतु अपना जन आधार कार्ड एवं ज़मीन की खाता संख्या साथ लेके आवे l पंजीयन खरीद केंद्र सीकरी पर भी निशुल्क किया जा रहा है l भारत सरकार द्वारा इस बार गेहूँ खरीद 2400 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जा रही है l जिसमे एमएसपी 2275 और बोनस 125 क़े रूप मे हे।और खरीद उपरांत किसान भाई को उनकी उपज का भुगतान मात्र 48 घंटे मे जन आधार से लिंक खाते मे कर दिया जायेगा l पंजीकरण से संबंधित किसी भी जानकारी या पंजीकरण हेतु किसान भाई अनाज मंडी सीकरी के मंडी ऑफिस मे गुणवता निरीक्षक मनीष यादव या भुगतान प्रभारी लोकेश सैनी से सम्पर्क कर सकते है l सीकरी मंडी मे अभी तक कुल 26 पंजीकरण हो चुके है l
- शैलेन्द्र गर्ग