पुलिस ने छः गौवंश को मुक्त कराया और गौकशी क़े उपकरण और बाइक बरामद
सीकरी :- पहाड़ी थाना पुलिस ने गौकशी करते छः गौवंश को मुक्त कराया और मौक़े से गौकशी मे प्रयुक्त उपकरण और बाइक बरामद की। थानाधिकारी बनी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गाॅव खल्लूका क़े जंगल मे नहर की पाल पर सामदीका की तरफ पहुचा तो नहर के पास खाली जगह में गायो के रमने की आवाज सुनाई दी तो उक्त स्थान की घेराबंदी की तो करीब 8 व्यक्ति गायो के पास से खेतो की तरफ भागने लगे जिनको जाप्ता ने पकडने का काफी प्रयास किया लेकिन उसके बाबजूद भी बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर खेतो की तरफ भाग जाने मे सफल हो गये। भागने वाले सात गौतस्करो की पहचान बकरा,वसीम, रिज्जू पुत्र दीनू निवासी गाॅव लोहिगा, नीना, समसू पुत्र दिलदार निवासी जमालगढ,निन्ना पुत्र सद्दीक निवासी कठौल तथा युसुफ पुत्र भूरसिंह निवासी सिरसवास थाना पुन्हाना के रूप में हुई। तत्पश्चात् गायो क़े पास पहुँचे तो छः गौवंश अलग अलग खूठे पर बंधे हुए थे।और पास मे एक बाइक ख़डी थी जिसपर खुज्जी लटकी हुई थी। और गोकशी क़े उपकरण छुरे चाकूँ आदि को जप्त किया। जिसपर भागे आरोपियों क़े खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश जारी है ।
- शैलेन्द्र गर्ग