महात्मा गांधी विद्यालय में मनाया विज्ञान दिवस
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बरड़ोद- भीलवाड़ा के विद्यालय प्रांगण में आज 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया ।
तथा इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान व नवाचारों से संबंधित चित्र बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई गई।
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमान सतीश कुमार टेलर द्वारा कि गई तथा उन्होंने मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर इस आयोजन का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर संस्थाप्रधान ने बताया की आज का युग विज्ञान का युग है तथा छात्राओं को वैज्ञानिक शोध, अभिरुचि जागरूकता के लिए हमेशा आगे आना होगा तथा प्रसिद्ध वैज्ञानिक डा. सी वी रमन की जीवनी पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ शिक्षक नारायण सालवी ने बताया की छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है जिससे बच्चों के मन में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होती है ।
इस अवसर पर पारस कुमावत, शशि राठोड़, लक्ष्मी कंवर पंवार , मुनेश कुमारी , ज्योति पारिक, नेहा कंवर पंवार, श्रेया व्यास आदी ने अपने -अपने विचार रखें। इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने मानव पाचन तंत्र, वायु प्रदूषण, बूंद -बूंद सिचाई, सोर ऊर्जा ,जल बिजली उत्पाद आदि के चित्र बनाकर उनका प्रदर्शन किया । स्थानीय विद्यालय छात्राएं खुशी कुमार एवं हर्षिता सारस्वत ने विज्ञान दिवस पर चित्र प्रदर्शनी में उनकी सरहाना की गई । उपरोक्त आयोजन का संचालन जगदीश राजोरा शरीरिक शिक्षक बरड़ोद द्वारा किया गया।