71 वे संविधान दिवस के अवसर पर सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान मे 80 लोगो ने ली संविधान की शपथ
भीलवाड़ा,राजस्थान / राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा :- देशभर मे मनाए जा रहे 71 वे संविधान दिवस के अवसर पर स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान मे संविधान की शपथ का आयोजन रखा गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैरा लीगल वोलिंटर एवं समाजसेवी अमित काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश भर मे 71 वे संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है , इसी क्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 26 नवंबर से 2 अक्टूबर तक सोशल मीडिया पर संविधान की शपथ दिलवाने का कार्य किया जा रहा है जिसमे सहयोग करते हुए स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यो एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैरा लीगल वोलिंटर सदस्यो द्वारा कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित नवनिर्मित बेटी गौरव उद्यान मे 80 से भी ज्यादा लोगो को देश के संविधान के बारे मे जानकारी देने के साथ ही संविधान की शपथ दिलवाने का आयोजन किया गया।
आयोजन की शुरूआत भोपाल गैस त्रासदी मे हताहत हुए दिवंगत आत्माओ को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि देकर की गई तत्पश्चात महात्मा गांधी चिकित्सालय मे सेवारत योग प्रशिक्षक एवं डाॅक्टर उमा शंकर शर्मा द्वारा संविधान की प्रस्तावना तथा संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों, कर्तव्यो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम के अंतर्गत मे कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जनजागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित जाॅन 8 कमेटी सदस्यो द्वारा मास्क का वितरण एवं सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने का संकल्प दिलाया गया। आयोजन मे संस्थान के दिनेश सेन, रामचन्द्र मूंदडा सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।