नगर विकास न्यास कैंप का अंतिम दिन उमड़ी भीड़
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
उपनगर पुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार दरारों के मुआवजे के रूप में दिए जा रहे रामप्रसाद लड्डा नगर व नए पुर में भूखंडों के आवेदन हेतु पुर में बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन में पांच दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आज अंतिम दिन भी लोगों की भीड़ उमड़ी जिससे उनके काम हाथों-हाथ पूर्ण किए जाकर कहीं आपत्तियों का निराकरण किया गया ।
भाजपा पार्षद लाभ शंकर चौबे के नेतृत्व में उक्त कैंप को दो दिवस के लिए बढ़ाने हेतु वह उपनगर पुर के मेन रोड को 200 फिट से कम कर 120 फीट ही रखने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया । ज्ञापन में मांग की गई की आमजन के हितार्थ व कैंप में उमड़ रही भीड़ तथा उनके हो रहे कार्यों को देखते हुए कैंप को 2 दिन और बढ़ाने की मांग की गई व पुर में गुजर रहे मेन रोड को नगर विकास न्यास द्वारा प्रस्तावित 200 फीट से कम करके 120 फीट किए जाने की मांग की ताकि सड़क के आस पास वाले को पट्टे आसानी से उपलब्ध हो सके तथा जिलाधीश महोदय व सचिव एवं कैंप में कार्यरत यूआईटी के अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ज्ञापन देते समय पार्षद लाभ शंकर चौबे,भाजपा के पूर्व पार्षद सत्यनारायण मुछाला, जिला कार्य करणी सदस्य छोटू लाल अटारिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी रतनलाल आचार्य, गणेश मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश सोनी, गोपाल पलोड, महावीर सेन,सुरेश चंद्र तिवारी, दिनेश प्रजापत, संजय अटारिया, वह गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।