बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में केस दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का आरोप
उदयपुर।(राजस्थान/मुकेश मेनारिया)
उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज किया है। दरअसल, एक दिन पहले हुई धर्मसभा में उनके एक बयान को लेकर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। धर्मसभा में धीेरेन्द्र शास्त्री ने लोगों को आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ।
पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। इसे लेकर शहर के हाथीपोल थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनके बयान को भड़काऊ और विवादित मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।
एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया- पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले उत्तेजक शब्दों का प्रयोग किया गया। इसी बयान के बाद कुछ युवाओं ने कुम्भलगढ़ किले पर गुरुवार रात में उत्पाद मचाने की कोशिश की। इस सिलसिले में 5 युवाओं को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें, उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को एक धर्मसभा का आयोजन किया गया था। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथा मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी सहिम कई संत-महात्मा मंच पर मौजूद थे।
ये बयान दिया था धीरेन्द्र शास्त्री ने
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने बयान में कुम्भलगढ़ किले में भगवा झंडा लगवाने का तीन बार जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। युवाओं की भीड़ को आह्वान करते हुए बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े। क्या ये बात सही है, अगर सही तो क्यों चुप बैठे हो।
एक कन्हैया चला गया, अब घर-घर में है, वीरों की भूमि में भगवा लहराएंगे : शास्त्री
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- 'मेवाड़ में रहने वाले सनातनियों को जातियों में बंट कर नहीं, बल्कि एक होकर हिंदुत्व के लिए लड़ना चाहिए। अगर भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना होगा। उदयपुर में धोखे से एक कन्हैया चला गया, लेकिन अब तो घर-घर में कन्हैया है। अब हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। हिंदू को जागना होगा। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। मेवाड़ तो महाराणा प्रताप, मीराबाई और हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं की धरती है। कुंभलगढ़ में भी भगवा फहराना है।'
उन्होंने शपथ दिलाई कि राम-श्रीकृष्ण का विरोध करने वालों को जवाब देंगे, संतों की रक्षा करेंगे और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होता, चैन से नहीं बैठेंगे। सभा में मौजूद मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य की ओर इशारा करते हुए कहा, 'ये आए तो लगा कि प्रताप की खुशबू आई है। ये वो मेवाड़ है, जहां का घोड़ा चेतक भी वीर था और हाथी रामप्रसाद भी। मैं यहां भाषणबाजी या राजनीति नहीं करने आया हूं। केवल सनातन के लिए काम करता हूं और इसके लिए अपने प्राण भी न्यौछावर करूंगा।'
एसपी बोले- नियमानुसार होगी कार्रवाई
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा- उनके बयान का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी