लेकसिटी में अब ले सकेंगे पेराग्लाइडिंग व पेरा मोटरिंग का आनंद
बडगांव के लई का गुडा में पर्यटक इस एडवेंचर स्पोर्टस का आनंद उठा सकेंगे, फ़िलहाल एक माह के लिए जिला कलक्टर ने दी सशर्त अनुमति
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) झीलों की खूबसुरती के लिए विश्व विख्यात उदयपुर शहर में आने वाले पर्यटक व शहरवासी अब पेराग्लाइडिंग व पेरा मोटरिंग का आनंद भी ले सकेंगे। जिला कलक्टर ने एक फर्म को फ़िलहाल एक माह के लिए सशर्त अनुमति प्रदान की है। यह बडगांव के लई का गुडा से संचालित होगी। इसके शुरू होने से पर्यटकों को लेकसिटी में एडवेंचर गतिविधियों का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा।
जिला कलटर व मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर उदयपुर के बडगांव तहसील के लई का गुडा में एक फर्म को पैराग्लाइडिंग व पेरा मॉटरिंग गतिविधियों के लिए एक माह के लिए सशर्त अनुमति दी है। उदयपुर एडवेंचर व पेरामोटरिंग के राहुल परमार व हिरेन पुरोहित ने इसके लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। विभिन्न विभागों की जांच रिपोर्ट के बाद इसकी सशर्त अनुमति दी गई है। आदेश के तहत फर्म को इन गतिविधियों के संचालन, लेंडिंग व टेकऑफ के समय डीजीसीए, एएआई, एटीसी व नागरिक विमानन निदेशालय जयपुर के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करनी होगी। फर्म द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी लाइसेंसशुदा एवं अनुभवी पायलेट द्वारा ही इन गतिविधियों का संचालन किया जावेगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि इन गतिविधियों के संचालन के दौरान किसी भी अनहोनी घटना, विवाद, क्षतिपूर्ति, दुर्घटना, नुकसान आदि के लिए संबंधित फर्म ही जिम्मेदार होगी।