तीन माह से घूम रहा घायल नंदी: प्रशासन ने नही ले रहा सुध, समाजकंटको ने बनाया बंधी
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) पहाड़ी उपखण्ड क्षेत्र लम्बे समय से समाजकंटको का शिकार एक नंदी (सांड) घायल अवस्था मे घूम रहा है। ग्रामीणो की सूचना के बाद प्रशासन की लापरवाही से नंदी की जान को खतरा मंडराने लगा है। करीब तीन माह पूर्व पथराली केंजंगल में समाजकंटको ने एक नंदी सांड को एक पेड के बांधा रखा था। जिसको जब चरवाहो ने देखा तो उसे खोलने का प्रयास किया। लेकिन नंदी भय के कारण रस्सा तोडकर भाग छूटा।
जिसके सींग व गले मे अलग- अलग रस्सीयॉं बंधी हुई है।जो जंगल में समाज कंटको के भय से भागा भागा फिर रहा है। वोडोली डहर निवासी सेवानिवृत दयाराम पुलिस इन्सपेक्टर का कहना है । वर्षा ऋतु होने के कारण घायल पशुओ व जानवरो में रोग बढने का खतरा बढ जाता है।इसको लेकर ग्रामीणो ने 16 अगस्त व 6 सितम्बर को स्थानिय प्रशासन को ज्ञापन सोैपकर अवगत करा दिया गया।लेकिन प्रशासन ने इस मामले को गम्भीरता से नही लेने पर ग्रामीणो में नाराजगी बनी हुई है।हालाकि नंदी को पकडने का पुश चिकित्सालय व वन कर्मी द्वारा प्रयास किया गया।लेकिन सफलता नही मिली। उनका कहना था जिले की टीम द्वारा ट्रिंकलाइज (बेहोश करके)करने पर नंदी का उपचार सम्भव है। इस मामले से उच्चाधिकारियो को भी अवगत करा दिया गया है। क्योकि नंदी समाजकंटको डर से भयभीत नजर आ रहा है।जो व्यक्ति को देखकर भागने लगता है। जिसके शरीर मे घाव दिन प्रतिदिन बढ रहे है। गौरतलव है की इस क्षेत्र मे समाजकं टको द्वारा केई नंदी (सांडो) को गोली मारकर हत्या की जा चुकी है।
के.के पालीवाल (पशु चिकित्सा अधिकारी पहाड़ी) का कहना है कि -उपखण्डाधिकारी के आदेशानुसार पशु चिकित्सालय व वन विभाग कर्मीयो द्वारा सांड को पकडने का प्रयास किया गया ।नंदी के सींगो में घाव हो गऐ।लेकिन संाड भयभीत होने के कारण पकड मे नही आ रहा हेै।जिसे सिर्फ ट्रिंक्लाइजेशन करके पकडा जा सकता हेै उच्चाधिकारीयो को अवगत करा दिया गया है। -