श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया दुर्गानवमी व दशहरा महोत्सव
बयाना भरतपुर
बयाना 25 अक्टूबर। नवरात्रा समापन के अवसर पर शनिवार को माता के भक्तों की ओर से नवरात्रा समापन महोत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माता के भक्तों ने पूजा अर्चना, हवन यज्ञ व सामूहिक आरती के पश्चात माता के कन्या लांगूरिया के रूप में छोटे छोटे बच्चों को खीर व पकवानों के भोजन करवाकर नवरात्रा व्रत का समापन करते हुए आर्शीवाद प्राप्त किया और छोटे छोटे बच्चों को उपहार भी भेंट किए। जिन्हें पाकर यह नन्हे मुन्ने बच्चे खिलखिला उठे थे।
माता के कई भक्तों की ओर से नवरात्रा का समापन शनिवार को भी किया गया था। नवरात्रा समापन के अवसर पर यहां के श्रीकैलादेवी झीलकाबाडा स्थित प्रमुख आस्थाधाम कैलादेवी मंदिर में भी तीन दिनों से माता के भक्तों का सैलाब उमड रहा है। हालांकि कोविड 19 गाईडलाइन के तहत इस बार इस मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रखते हुए बाहर से ही दर्शन कराए जा रहे है।
इस बार मेले के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई। इसी प्रकार रविवार को विजयादशमी का पर्व भी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया हालांकि यह पहला मौका है जब बयाना में पिछले करीब 75 वर्ष में पहली बार सामूहिक दशहरा महोत्सव व रावण दहन का आयोजन नही हो सका है। इस बार सभी लोगों की ओर से कोरोना के चलते अपने अपने घरों पर दशहरा पूजन व शस्त्र पूजन किया गया। विहिप नेता माखन पंडित के अनुसार असत्य पर सत्य की विजय व बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा महोत्सव पर रविवार को विहिप व बजरंग दल की ओर से शस्त्र पूजन आरती व धर्मोपदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों संगठनों से जुडे कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए काम करने का संकल्प लिया।
इस दिन यहां के जाटव बस्ती रोड स्थित पंजाबी समाज के हनुमान मंदिर सहित कस्बे के अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना महाआरती व भजन कीर्तन आदि कार्यक्रमों के आयोजन हुए।
बयाना से संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट