प्रशासन द्वारा आयोजन पर पाबंदी , रामलीला कमेटी ने मंच पर किया पूजन, नहीं हुआ रावण दहन
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ - कोरोना महामारी के चलते प्रशासनिक आदेशों की पालना करते हुए कस्बे में किसी भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ l कस्बा तहसील रामलीला रंगमंच पर रामलीला आयोजन रद्द होने के साथ हनुमान मंदिर पर आयोजित दशहरा मेला में रावण दहन कार्यक्रम भी नहीं किया गया l वहीं हनुमान मंदिर से सीता राम जी मंदिर तक जाने वाली पालकी यात्रा कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया l
श्री आदर्श रामलीला कमेटी रामगढ़ के तत्वाधान में रविवार को रामलीला मंच पर कस्बे में सुख समृद्धि व शांति के लिए पूजन पाठ किया गया l कथा राम आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया l आदर्श रामलीला कमेटी के वरिष्ठ कलाकार दिनेश शर्मा द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते हुए अबकी बार प्रशासन द्वारा रामलीला आयोजन रद्द कर दिया गया l प्रशासन के आदेशों की पालना करते हुए रामलीला मंच पर रामायण पाठ की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया l इस दौरान कमेटी अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ,एडवोकेट दिनेश शर्मा, धर्मवीर गुर्जर, धीरज शर्मा, पंडित सुनील कुमार शर्मा ,नथी लाल श्रीवास्तव ,कमल, प्रकाश, बिल्ला ओबरॉय, मदनलाल मुखीजा, राकेश सतीजा, मनीष प्रजापत सहित कमेटी के कई लोग मौजूद रहे l वहीं दूसरी तरफ मिलकपुर गांव में भी रामलीला कमेटी ने सुंदर कांड पाठ आयोजन सहित मंच पूजन कर श्री राम दरबार का पूजन किया गया l बड़े आज उन पर पाबंदी के बाद कस्बे के मोहल्लों में छोटे बच्चों ने रावण के आकर्षण पुतले बनाकर दहन किया l