उद्योग मंत्री शकुंतला रावत कलश यात्रा में हुई शामिल
बानसूर,अलवर(सुनील कुमार)
बानसूर के गांव बाबरिया में 108 महाकुंभ यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इससे पूर्व बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें उद्योग मंत्री शकुंतला रावत भी शामिल हुई वही मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने से क्षेत्र में खुशहाली तथा शांति बनी रहती है । मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए बजट पास किया गया है जिसमें सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। बानसूर के किले वाली मंशा माता मंदिर और पांडुपोल धाम इनमें शामिल हैं।वहीं मंत्री शकुंतला रावत ने महिलाओं के साथ कलश यात्रा में शामिल हुई और महिलाओं ने कलशयात्रा के दौरान मंगल गीत गाए। मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि ऐसे बड़े कार्यक्रम में सभी जाति के लोग एक साथ भाग लेते हैं ओर इस दौरान रामायण पाठ और श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन किया जाएगा।108 महाकुंभ यज्ञ में बड़ी संख्या में महिला तथा पुरुषों ने भाग लिया तथा मंत्र उच्चारण के साथ महायज्ञ प्रारंभ किया गया। मंत्री शकुंतला रावत का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान हरिदास महाराज ने बताया कि बानसूर के गांव बाबरिया में 9 दिनों तक चलने वाले 108 कुंड आत्मक श्री राम मारुती माया का शुभारंभ हुआ और जग समारोह 9 दिन तक चलेगा जिसमें दूरदराज श्रद्धालु भाग लेंगे एवं 108 जोड़े यज्ञ पर बैठेंगे। नौवें दिन या के समापन के दौरान भंडारे का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।