सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर पीड़ित परिवार को 1 लाख 74 हजार रुपये की राशि का किया आर्थिक सहयोग
अलवर,राजस्थान
सकट (राजगढ़ 30 अक्टूबर) ग्राम पंचायत बीघोता के युवाओं ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर गांव के एक पीड़ित परिवार को 1 लाख 74 हजार 325 रुपए की राशि का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। ग्राम पंचायत बीघोता के सरपंच कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि पिछले दिनों लंबी बीमारी के चलते गांव के गरीब परिवार के मुखिया मोरपाल मीणा का निधन हो गया था। मृतक के घर में और कोई कमाने वाला सदस्य नहीं रहा व घर की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई। सरपंच ने बताया कि मृतक के तीन बेटियां एक छोटा पुत्र है। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया पर आर्थिक सहायता के लिए एक ग्रुप चलाया। जिसमें 611 लोग जुड़े और पीड़ित परिवार की मदद के लिए राशि दी। इसी कड़ी बीघोता सरपंच कमलेश कुमार मीणा ने 51 सौ रुपए नगद व भामाशाह कैलाश मीणा ने पीड़ित परिवार को 11 हजार रुपए की राशि का चेक सोफा । व साथ में ही जय माता दी ग्रुप द्वारा लगातार जन उत्थान के लिए किये गये प्रयास व पंचायत के सर्वजन सहयोग तथा बीघोता पंचायत के सरपंच कमलेश मीणा के साथ ग्राम के सभी पंच पटेलों के द्वारा वर्षों से चली आ रही कुप्रथा नुक्ता प्रथा को बंद करने के साथ इस कुप्रथा पर अंकुश लगाकर सामाजिक सुधार में प्रयास के लिए वचनबंद संकल्प लिया गया। इस मौके पर समाजसेवी राकेश कुमार मीणा वीरपुर, विक्रम मीणा, प्रकाश मीणा, सर्वेश मीणा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट