मनसा माता मंदिर पर ग्रामीणों ने चढ़ाया सामूहिक ध्वज
अलवर,राजस्थान
सकट (राजगढ़ 30 अक्टूबर) ग्राम पंचायत नाथलवाडा के गांव जोनैटा की पहाड़ियों की गोद में स्थित मनसा माता मंदिर पर शुक्रवार को शरद पूर्णिमा के मौके पर ग्रामीणों ने मनसा माता मंदिर पर सामूहिक ध्वज चढ़ाया। नाथलवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि मनसा माता मंदिर पर ध्वज चढ़ाने से पहले ग्रामीणों ने गांव के घड़ी वाले हनुमान महाराज मंदिर पर ध्वज सामूहिक पूजा की और ग्रामीण कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए। पदयात्रा के साथ मनसा माता मंदिर पहुंचे। और ग्रामीणों ने मनसा माता की पूजा अर्चना की। और माता के मंदिर पर जयकारों के साथ ध्वज चढ़ाया। मंदिर के पुजारी शरद कुमार पाराशर व गिर्राज बैंसला ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर उपसरपंच मनोहर देवी राजपूत मनोहर लाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, बाबूलाल हीरा लाल मीणा, दिनेश बैसला, पिंटू सेन, अशोक मीणा, छगन लाल मीणा, रामकेश मीणा, लाल सिंह राजपूत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट