नौगावा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही लगभग 1 करोड़ की कीमत के सोने के दो बिस्किट किए जप्त
अलवर (छगन चेतीवाल) नौगावा थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम नाकाबन्दी के दौरान सोने के बिस्किट ले जाते हुए एक संगधिद व्यक्ति को पकड़ा। नौगावा एएसआई विनोद शर्मा ने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर नाकाबन्दी की जा रही थीं। नाकाबंदी के दौरान मोटरसाईकिल पर आते हुए एक सन्धिग्ध व्यक्ति को रोका, तलाशी लेने पर उसके पास दो सोने के बिस्कुट मिले. जिनका वजन 1.195 किलो है।
सोने के अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है।पूछताछ मेँ व्यक्ति ने अपना नाम अरबाज खान, जाति मेव उम्र 22 वर्ष निवासी थाना जुरहेड़ा डीग बताया। व्यक्ति के पास मिले सोने को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर जाँच जारी है। कार्रवाई के दौरान नौगवा थाने के एएसआई विनोद कुमार, बृजमोहन सिंह, हेड कांस्टेबल शिवराम सिंह, कांस्टेबल रामगोपाल रविंद्र कुमार, महेंद्र कुमार मौजूद रहे।