झुंझुनूं समय के अनुसार बदलाव मांग रहा - राजेंद्र राठौड़
गुढागौड़जी(चौथमल शर्मा)
बड़ागांव के पास सीथल में स्थित राजस्थान नर्सिंग कॉलेज में गुरुवार को राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया।रक्तदान शिविर का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र टेलर व निदेशक प्यारे लाल कानसुजियां ने फीता काट कर किया।रक्तदान शिविर में जन कल्याण ब्लड बैंक व जीवन रक्षा ब्लड सेंटर की टीम की ओर से रक्त एकत्रित किया गया।जिसमें 250 युवाओं ने बढ़कर रक्तदान किया।शाम 5 बजे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कार्यक्रम स्थल पहुंचे।जहां पर उनके जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया।रक्तदान शिविर के दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी,राजेश बाबल,रवि सैनी व वीरपाल सिंह आदि का निदेशक प्यारे लाल कानसुजियां की ओर से माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज के दिन किसी भी चीज का दुरुपयोग हो सकता हैं लेकिन रक्त का दुरुपयोग नहीं हो सकता।इसमें कोई मिलावट नहीं कर सकता।रक्त व अन्य बीमारी में रक्त की कमी होने से उनकी पूर्ति करने का काम करता हैं।राठौड़ ने कहा कि इस कार्यक्रम में राजनीति की बातें नहीं करते हुए,मैं इतना जरूर कहूंगा झुंझुनूं समय के अनुसार बदलाव मांग रहा हैं।परिवर्तन ऐसे ही कार्यक्रमों से ही निकलेगा।आज ही नहीं तो कल ऐसे लोगों के हाथों में सता होगी,जो प्रमाणित करना चाहेंगे जो इस क्षेत्र का विकास के बारे में सोचते हैं।शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले रक्ताओं को राजेंद्र राठौड़ ने की प्रशस्ति -पत्र से सम्मानित किया गया।इस मौके पर सरपंच संजू चौधरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शेखावत,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीताराम झाझड़ियां,विक्रम सिंह शेखावत,दयानंद गढ़वाल, कमलेश शर्मा, सुभाष रुलानियां,प्रहलाद रुलानियां,विजय सिंह चौधरी,भूपेंद्र छावसरी,जीएसएस अध्यक्ष सुरेश रूलानियां,राजस्थान युवा जाट महासभा अध्यक्ष नरेंद्र गढ़वाल,ओमप्रकाश लुणियां,जयराम नारनोलियां समेत कई ग्रामीण शामिल थे।