चक जोधपुरा की ढाणी खेदडो वाली के हीरामल मंदिर में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
बाघोली (राकेश सैनी)
चक जोधपुरा की ढाणी खेदडो वाली के हीरामल मंदिर में बुधवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। गुरुजी फूलचंद खेदड़ ने बताया कि बुधवार को कलश यात्रा के लिए जमादा जोहड़ी के शिव मंदिर में सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर पहुंची। कलशों की पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा को डीजे के साथ रवाना किया। कलश यात्रा में महिलाएं नाचती गाती मुख्य मार्गों से होती हुई हीरामल मंदिर पर पहुंची। कलश यात्रा का ढाणियों में जगह-जगह स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा थे। हीरामल मंदिर में सुबह महा आरती के बाद प्रसादी का भोग लगाया गया। उसके बाद दिन भर भंडारा चला। जिसमें आसपास के गांवों और ढाणियों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार रात्रि को त्रिवेणी धाम के प्रकाश गुर्जर एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। इस दौरान सरपंच रोहिताश सैनी जोधपुरा, पंचायत समिति सदस्य पूजा खेदड़, घासीराम खेदड़, मनोज भगत, मदन लाल सैनी ,सुखराम सैनी, ग्यारसी लाल ,लाल चंद, महिपाल सैनी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।