मणकसास के दुशासन भैरुजी मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा: कलश यात्रा के साथ मूर्तियों को करवाया नगर भ्रमण
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के मणकसास में पहाड़ी स्थित दुशासन भैरजी मंदिर में बुधवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पुजारी बीरबल भोपा ने बताया कि मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मणकसास से चलकर मुख्य मार्ग होती हुई भैरुजी दुशासन भैरूजी महाराज के मंदिर पहुंची। इसी के साथ ही भैरुजी की मूर्तियों को वाहन में सजाकर नगर भ्रमण करवाया गया। बुधवार सुबह हवन के बाद मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा थे। इसके बाद दिन भर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान गुरुजी गोपाल, गुरुजी सोहनलाल, राकेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी, भोलाराम गुर्जर, रोहिताश, ताराचंद विजेंद्र गिराटी पौख सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।