युवाओं ने डाक कांवड़ को पौने दो घंटे में पहुंचाया लोहागढ़ तीर्थधाम से बाघोली: देवनारायण मंदिर में चढ़ाई
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गांव के पहाड़ी स्थित देव नारायण भगवान के मंदिर पर सावन के पहले सोमवार को युवाओं ने डाक कावड़ लोहागढ़ तीर्थ धाम से लाकर बाघोली देवनारायण मंदिर चढ़ाई। युवाओं ने बताया कि इस बार लोहागढ़ तीर्थ धाम पर दर्जनों भगतों की युवा टीम के साथ रविवार देर रात्रि धाम में पहुंचे। लोहागढ़ धाम से सुबह 5:15 बजे डाक कावड़ लेकर हर हर महादेव बम बोले के जयकारों के साथ रवाना हुए। डाक कांवड़ को युवाओं ने दौड़ कर बाघोली के देवनारायण मंदिर में पौने दो घंटा में पहुंचा दिया। कांवड़ियों का देव महाराज के गुरु गोरू राम भोफा, मक्खन राम भोफा, हीरामल के गुरुजी सावल राम गुर्जर,कालूराम गुर्जर ,बनवारी गुर्जर, बुलाराम गुर्जर भूरा राम सैनी, शीशराम खटाना, दुर्गा राम सैनी खानेडी आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया डीजे के साथ नाचते गाते भगत बस स्टैंड, पावर हाउस के पास होते हुए पहाड़ी स्थित देवनारायण महाराज के मंदिर पर पहुंचे। जयकारों के साथ देवनारायण मंदिर में कावड़ चढ़ाई गई। इस दौरान कांवड़ लाने वाले युवा देवेंद्र गुर्जर ,लीलाराम गुर्जर , कृष्ण गुर्जर, राजा सैनी, भगत गुर्जर, सनी शेखावत, काना गुर्जर, सतपाल गुर्जर, संदीप गुर्जर, राजू सैनी खानेडी, सतपाल, राहुल, प्रकाश सैनी, विजू, महेंद्र सैनी, अमित सेन आदि शामिल थे।