चंवरा के अनिल सैनी का आईआईटी में सिलेक्शन होने पर विद्यालय परिवार ने किया सम्मान
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) चवरा के छात्र अनिल सैनी पुत्र रोहिताश सैनी का ऑल इंडिया आईआईटी (जेई एडवांस) में 3142 वीं रैंक हांसिल कर सफलता प्राप्त की। अनिल कुमार सैनी रविंद्र बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय चंवरा का पूर्व छात्र रहा है। सोमवार को छात्र सैनी का रविंद्र बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय चंवरा के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार शर्मा एवं विद्यालय परिवार द्वारा माला पहनाकर मोमेंटो एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम आए अनिल सैनी के पिता रोहिताश सैनी व परिजनों का सम्मान किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दीपचंद कड़ाला ने बताया कि अनिल सैनी कक्षा 1 से कक्षा 12 तक इसी विद्यालय का होनहार विद्यार्थी रहा है। सैनी ने प्रतिवर्ष हर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अब आईआईटी में सिलेक्शन होने पर सैनी ने विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता, परिवार और गांव का नाम भी रोशन किया है। सैनी का आईआईटी में सिलेक्शन होने पर विद्यालय, परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। वहीं छात्र सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।