ग्रामीणों एवं सरपंच ने पीएचसी की शिकायत फिर बीसीएमओ ने किया ये काम
ग्रामीणों एवं सरपंच की शिकायत पर बीसीएमओ ने किया पीएचसी मणकसास का दौरा डॉ पंकज कुमार को अतिरिक्त चार्ज दिया मणकसास का पीएचसी मणकसास के कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं .........बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के मणक़सास गांव में स्थित पीएचसी मैं शुक्रवार को उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश ने जनता की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पचलंगी के डॉक्टर पंकज कुमार को अतिरिक्त चार्ज देने के में निर्देश जारी कर दिए l बीसीएमओ डॉ भूपेश ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि पीएचसी में स्थित सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के दौरान अगर लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी l बीसीएमओ डॉ मुकेश कुमार भूपेश के के अनुसार पीएचसी पर पूर्व में कार्यरत डॉक्टर सोनम यादव का पीजी में सिलेक्शन होने की वजह से पीएचसी पर डॉक्टर का पद रिक्त हो गया था l किंतु वहां पर नर्सिंग कर्मी अन्य पैरामेडिकल स्टाफ है जो रोगियों की छोटी मोटी जांच एवं उनका उपचार करने में सक्षम है l मामले पर संज्ञान लेते हुए बीसीएमओ ने अस्थाई तौर पर डॉ पंकज कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचलंगी से अतिरिक्त कार्यभार के आदेश तुरन्त प्रभाव से कर दिए
साथ ही समस्त योजनाओं का जायजा लिया समय पर आने जाने साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए समस्त स्टाफ को पाबंद किया भविष्य में किसी भी स्टाफ की कोई शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं l