कन्हैया लाल के दोषियों को फांसी दो अन्यथा बड़ा करे आंदोलन- तिवाड़ी
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा गोरजी में उदयपुर जिले के धान मंडी इलाके में हुए हिंसक कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में बजावा के नितेश तिवाड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार (गुढ़ा गौड़ज़ी) को ज्ञापन सौंपा गया। तिवाड़ी ने कहा की राजस्थान सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भाव के लिए जाना जाता है, यहां के भाईचारे एवं अपनायत की मिसाल पूरे देश में दी जाती है। उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की जघन्य हत्या हुई जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। तिवाड़ी ने कहा की वहां की कानून व्यवस्था जिस तरह से लचीली है वह निंदनीय है। राजस्थान में कुछ बड़ी घटनाएं तो ऐसी है जिनके दोषी अभी तक फरार है। तिवाड़ी ने कहा सिर्फ नेट बंदी से कुछ नही होगा सरकार को जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा देनी चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी और सरकार को अपनी प्रशासनिक व्यवस्था पर भी ध्यान देना चाहिए जिस तरह से पुलिस वाले घटना में शामिल हो रहे हैं वह बहुत ही निंदनीय है। छात्र नेता राकेश गढ़वाल ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान की स्थिति बहुत ही गंभीर हो रही है लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं आज देखें तो राजस्थान भारत में घटनाओं में प्रथम स्थान पर आ गया है तो सरकार को जल्द से जल्द दें इन सभी के खिलाफ है सख्त कदम उठाने चाहिए। ज्ञापन देने वालों मेंअभिलेख धनखड़, डॉ योगेंद्र ओला, पंकज, दीपेंद्र, अभिषेक, चेतन, सुरजीत, अशोक, देवेंद्र ओला, यश, पुनित, नवीन जांगिड़, अनिल, सागर बना, तनवीर, आकाश मीना, अंकित, निखिल, नीखेश आदि मौजूद थे!