मैनपुरा में तीन सगी बहनों सहित चार का स्वास्थ्य विभाग में चयन: सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया अभिनंदन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मैनपुरा में तीन सगी बहनों सहित चार का स्वास्थ्य विभाग में चयन होने पर सरपंच के सानिध्य में ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया। एक साथ तीन बहनों का स्वास्थ्य विभाग में चयन होने पर मींणा परिवार और गांव में खुशी का माहौल छा गया। शीशराम मीणा की बड़ी सुपुत्री सुशीला मीणा का जीएनएम और छोटी पुत्रियां सुमित्रा मीणा व सरीता मीणा का एएनएम में सिलेक्शन हुआ है। वही गांव के मनोज बराला सुपुत्र शेरसिंह बराला का स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम के पद पर सिलेक्शन हुआ है। इसी खुशी में शनिवार को देर शाम सरपंच नीलम चौधरी एवं पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बराला के नेतृत्व में बेटी और बेटे मनोज का ग्रामीणों ने फूलमाला एवं साफा पहनकर मिठाई खिलाकर भव्य अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बेटियों के पिता शीशराम मीणा का पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बराला ने साफा पहनाकर एवं उनकी माता का सरपंच नीलम चौधरी ने चुंदरी ओढाकार सम्मान किया गया।
गौरतलब है कि तीनों बहनों ने सरस्वती पब्लिक सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा में कक्षा 10 तक अध्ययन किया। इसके बाद इंदिरा बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ा गोड़जी में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। राजकीय स्कूल आफ नर्सिंग गवर्नमेंट हॉस्पिटल श्रीगंगानगर से जीएनएम और एएनएम किया। शुक्रवार को जारी अंतिम सूची में तीनों बहनों का एक साथ सिलेक्शन होने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई। बड़ी बेटी सुशीला मीणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाडपुरा रावतभाटा ब्लॉक चित्तौड़गढ़ में पिछले दो वर्ष 6 माह से संविदा के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थी। वही छोटी बेटी सरिता मीणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देईदासपुरा ब्लॉक सूरतगढ़ में संविदा के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थी। वही मनोज कुमार बराला बीडीके अस्पताल झुंझुनू में संविदा पर अपनी सेवाए दे रहे थे। चारों विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। तीनों बेटियों के पिता किसान है जबकि उनकी माता ग्रहणी है। वह मनोज बराला के पिता शेर सिंह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हैं वही माता ग्रहणी है। इस दौरान सरपंच नीलम चौधरी पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह सरस्वती पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के निदेशक खेमचंद कड़ाला पंच मेंहेद्र सिंह बराला डॉक्टर अमित नायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंवरा मनमोहन मीणा यूडीसी दीपचंद कड़ाला राजेंद्र बराला कैलाश चंद्र पीटीआई प्रकाश मांठ महावीर सिंह बराला राम सिंह बराला नत्थूराम बराला विनोद बराला शीशराम कुमावत कुलदीप मीणा बलवीर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।